थार की बेटी सुनिता करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

सेड़वा | भारत पाक सरहद पर बसे सेड़वा तहसील के ग्राम पंचायत जाटों का बेरा सारला निवासी सुनिता पुत्री श्री भगवाना रामजी पिण्डेल का राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार हैंडबॉल 17 वर्ष में चयन हुआ है, आगामी प्रतियोगिता महबूबनगर तेलंगाना में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी होनहार बेटी की सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। साथ ही गांव का नाम रोशन किया है। बेटी सुनीता के अच्छे प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में खुशी कि लहर है, और सुनिता की अच्छी परफॉर्मेंस का श्रेय वीर तेजा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सारला के डायरेक्टर एवं कोंच श्री भारथा रामजी सारण को जाता है जिनके अथक प्रयास एवं नियमित अभ्यास की बदोलत आज बेटी सुनीता नित नए कृतिमान स्थापित कर अपनी काबीलियत का परचम लहरा रही है। ग्राम पंचायत जाटों का बेरा बोर्डर के क्षेत्र वासियों में अपने जूनून और जज्बे का जोश भर रही है। वहीं क्षेत्र वासियों के होनहारों को भी आगे बढ़ाने में प्रेरणा प्रदान कर रही है।

Leave a Reply