पुलिस थाना चौहटन की ऑप्स खुलासा अभियान के तहत भोकाल कार्यवाही
मंदिरो में चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश,
चार शातिर नकबजन गिरफतार, घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद
कई अन्य वारदातो का खुलासा
सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु श्री विकास कुमार आईजीपी जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑप्स खुलासा के तहत कार्यावाही हेतु श्री नरेद्रसिह मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री जीवनलाल वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में मन सोमकरण नि.पु के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मंदिरो मे चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश करते हुए नकबजन रमेश कुमार, मुकेश, रासाराम व वासुराम को दस्तयाब शंातिनाथ जिनालय से चोरी हुए नकदी रूपये व घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल की। उक्त गैंग द्वारा कई मंदिरो मे चोरी की वारदात अंजाम दिया गया है।
घटना का विवरणः-
प्रार्थी श्री गौतमचन्द पुत्र श्री बंशीधर जाति जैन उम्र 52 निवासी सुन्दर नगर चौहटन ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.12.2024 की रात को शांतिनाथ जैन मंदिर मे अज्ञात चोर किसी अज्ञात रास्ता से मन्दिर मे घूसे और मन्दिर मे 04 भेंट पात्रों के ताले तोडकर उसमे रखे करीब तीन लाख रुपये थे चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 02/2025 दर्ज कर अन्वेशण शुरू किया गया।
प्रार्थी श्री बाबुलाल पुतर श्री माणकमल जाति जाति जैन पैशा मजदुरी निवासी चौहटन पुलिस थाना चौहटन ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि दिंनाक 31.12.2024 को रात के करीबन 01.00 बजे कोई अज्ञात चोरी की गैंग जगदम्बा मन्दिर चौहटन वाली मन्दिर में गुसे और मन्दिर में रखी तिजोरी का हैडल तौड दिया और मन्दिर का जहां मुर्ती विराजमान है का दरवाजा तोड दिया और मन्दिर में रखी मुतिर्याे को बिखेर दिया तथा जाते वक्त तीजोरी को उठाकर ले गये और मोहन लाल माहेश्वरी के घर के पास तिजोरी रख कर भाग गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 10/2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया।
कार्यवाही पुलिस:- शांतिनाथ जैन मंदिर व जगदम्बा मन्दिर मे नकबजनी की वारदात की सूचना मिलते की तुरन्त मौका पर पहुंच मौका मुआयना किया व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर टीम सदस्यो को अलग अलग टास्क दिया गया। घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया व टीम द्वारा कस्बा चौहटन मे लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गये। दिनांक 29.12.2024 को सुईया पोषण मेला मे लाखो की संख्या मे श्रद्धालु आये हुए होने से वारदात का खुलाशा करना एक चुनौतीपुर्ण कार्य होने के बावजूद पुलिस टीम द्वारा दिन रात मेहनत करते हुए तकनिकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण करने पर अज्ञात चोरो की पहचान 1. रमेश कुमार 2. मुकेश कुमार 3. रासाराम 4. वासुराम के रूप मे हुई जिस पर सरहद गोहड़ का तला मे दबिश देकर संदिग्ध रमेश कुमार को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहन पुछताछ करने पर रमेश कुमार द्वारा शांतिनाथ जैन मंदिर व जगदम्बा मंदिर चौहटन मे चोरी की वारदात को मुकेश कुमार, रासाराम व वासुराम के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया व शेष आरोपियान के जोधपुर व जैसलमेर जाना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस थाना बोरानाडा की पुलिस टीम के सहयोग से मुकेश कुमार व रासाराम को बोरानाडा जोधपुर व पुलिस थाना चौहटन की टीम द्वारा वासुराम को मुलाना जैसलमेर से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। दस्तयाबसुदा चारो मुलजिमानो से बारी बारी से गहन पुछताछ करने पर दिनांक 29.12.2024 को शांतिनाथ जैन मंदिर व 31.12.2024 की रात्री को जगदम्बा मंदिर चौहटन, महादेव मंदिर चौहटन, आकड़ेश्वर महादेव मंदिर सणाउ व जुना तोरणिया माता मंदिर विरात्रा ढोक मे चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा पुर्व मे गोहड़ का तला दरगाह व पिथोरे की जाल मंदिर, मीठे का तला मे भीलो का मंदिर, बींजासर पीर की जाल दरगाह, अदरीम का तला अरब शाह की दरगाह मे चोरी करने की वारदातो कबुल की है जिसके संबंध मे गहन पुछताछ की जा रही है। उक्त वारदात ट्रेस आउट करने मे श्री मूलाराम कानि 1721 की विशेष भुमिका रही।
गिरफ्तारसुदा मुलजिमान के नाम पता
1ण् रमेश कुमार पुत्र रायचन्द उर्फ रामचन्द्र जाति मेघवाल उम्र 26 वर्ष निवासी गोहड का तला- पुर्व मे 02 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
2ण् मुकेश कुमार पुत्र रायचन्द उर्फ रामचन्द्र जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी गोहड का तला
3ण् रासाराम पुत्र धारुराम जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी गोहड का तला पुलिस थाना धनाऊ- पुर्व मे 01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
4ण् वासुराम पुत्र वागाराम जाति मेघवाल उम्र 18 वर्ष निवासी बींजासर पुलिस थाना धनाऊ
कार्यवाही में शामिल टीमः- श्री सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन श्री सुभानअली सउनि पुलिस थाना चौहटन श्री तगाराम कानि 1109 पुलिस थाना चौहटन श्री हरलाल पुनिया कानि 1714 पुलिस थाना चौहटन श्री मूलाराम कानि 1721 पुलिस थाना चौहटन (विशेष भुमिका) श्री किशनाराम कानि 1286 पुलिस थाना चौहटन
पुलिस थाना धनाउ श्री शम्भुराम हैडकानि 81 श्री जैसाराम कानि 164
डीसीआरबी बाड़मेर श्री महिपालसिह सउनि श्री भुपेन्द्रसिह कानि 522 श्री लुम्बाराम कानि 1790
पुलिस थाना बोरानाडा जोधपुर आयुक्तालय श्री चूनाराम हैडकानि 100 श्री विशनाराम कानि 654