पटंवार संघ चौहटन का अनिश्चितकालीन धरना जारी आमजन के क ई रोज़मर्रा के कार्य हो रहे है प्रभावित।

पटवार संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी, आमजन के कई काम हो रहे प्रभावित..!
_

#चोहटन
-पटवारी संघ का उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना जारी,
राजस्थान पटवार संघ की ओर से गिरदावरी ऐप में आवश्यक संशोधन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किया हैं कार्य का बहिष्कार,

-संघ की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अब आंदोलन हो रहा तेज, 13 जनवरी से पटवारियों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,

-चोहटन पटवारी संघ के नेतृत्व में एसडीएम ऑफिस के बाहर पटवारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी हैं जारी,

-वही इधर पटवारियों की हड़ताल के चलते नामातंरकरण, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, राजस्व वसूली, पत्थरगढ़ी, नक्शा तरमीम, भूमि विभाजन, भूमि आवंटन, प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अतिक्रमण निस्तारण, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य हो रहे हैं प्रभावित।

Leave a Reply