अजमेर दरगाह: मंदिर विवाद के बीच पीएम मोदी ने भेजी चादर, परंपरा का निर्वाह : अजमेर दरगाह शरीफ में चल रहे मंदिर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेजकर परंपरा निभाई। दरगाह के खादिम हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री की इस पहल का स्वागत किया और इसे धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक बताया। पीएम मोदी हर साल ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के अवसर पर चादर भेजते हैं। इस बार यह पहल विवाद के बीच हुई, जिससे कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने का प्रयास बताया है। वहीं, मंदिर विवाद को लेकर दरगाह परिसर में लगातार चर्चा और बयानबाजी जारी है। प्रधानमंत्री की चादर भेंट पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा कि यह भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत करता है और लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश देता है। दरगाह प्रशासन ने प्रधानमंत्री की इस परंपरा के लिए आभार व्यक्त किया। मंदिर विवाद के बावजूद इस पहल ने दरगाह में धार्मिक सौहार्द्र और एकता के संदेश को और प्रबल किया है।
