द रोहिड़ी फेस्ट’ अब 12 को शिव में भाटी बोले- साजिशों से डरने वाले नहीं

देश के अंतिम गांव को फेस्ट गांव मानते हुए रेगिस्तान के बदलते टीलों वाले रोहिड़ी में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी की ओर से फेस्टिवल कार्यक्रम 12 जनवरी को करवाया जा रहा था, लेकिन आयोजन के 72 घंटे पहले जिला कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से सटा इलाका होने के साथ ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम की इजाजत को निरस्त कर दिया। इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई और प्रतिद्वंद्वी लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए कि कुछ विरोधी लोगों की साजिश की वजह से कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त किया गया। ऐसे में अब शिव विधायक ने महज 24 घंटे में कार्यक्रम का स्थान बदलते हुए रोहिड़ी से शिव कर दिया है। अब 12 जनवरी को शिव मुख्यालय पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। इसके लिए शिव एसडीएम से इजाजत भी ली गई है। अब यह कार्यक्रम 3 घंटे की बजाय 7 घंटे का होगा। दोपहर 3 से रात 10 बजे तक कार्यक्रम में लोक संगीत से जुड़े करीब 500 कलाकार शामिल होंगे।

18 ट्रक के जरिए सामान शिव पहुंचा

कार्यक्रम के लिए मंच और पांडाल तैयार करने के लिए 18 ट्रक शिव के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचे हैं। विधायक भाटी की टीम ने अब शिव में कार्यक्रम की तैयारियां शुरू की है। महज 48 घंटे में तैयारियों को पूर्ण करना है। विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि जिला कलेक्टर टीना डाबी से इजाजत को लेकर बात हो गई। जिसके बाद कार्यक्रम तैयारियों का सामान शिव स्टेडियम लाया गया है। शिव में ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम होगा। 500 से ज्यादा लोक संगीत कलाकार शामिल होंगे। मकसद है कि बाड़मेर के लोक संगीत और कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।

रोहिड़ी के धोरों में होना था कार्यक्रमः दरअसल रोहिड़ी फेस्ट फेस्टिवल कार्यक्रम 12 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित प्रथम गांव रोहिड़ी में होना था। यहां सम की तरह बदलते टीलों वाला रेगिस्तान है। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिव विधायक ने रोहिड़ी के धोरों पर लोक संगीत के इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने की पहल की थी। जिला प्रशासन ने पहले 31 दिसंबर को परमिशन दी, लेकिन 8 जनवरी को निरस्त कर दिया।

Leave a Reply