सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम रामसर ब्लॉक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर थार विकास सेवा संस्थान बुठिया की ओर से बुठिया पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था की ओर से सड़क सुरक्षा माह के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें , भवरा राम रमेश कुमार अजीज खान बरकत अली आदि के साथ बैठक एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। साथ ही दुर्घटनाओं के दौरान फस्टएड इत्यादि की जानकारी करवाई गई। थार विकास सेवा संस्थान बुठिया सदाम खान मापुरी ने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, गलत साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस, वाहनों में सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों की पालना करना तथा वाहन चालकों की आंखों की जांच के बारे में जानकारी दी। नहरु नव युवक मंडल रोहीडी इमदाद खान नोहडी ने सीपीआर के बारे में जानकारी दी।
