सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, बईया गांव ओरण प्रकरण

जैसलमेर:- अडाणी कम्पनी ने बईया गांव में 812 बीघा जमीन छोड़ी

राज्य सरकार ने 128 खसरों पर कार्य की दी थी स्वीकृति, लेकिन अब जिला प्रशासन ने 116 खसरों पर निर्माण कार्य करने की ही दी स्वीकृति।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने दिया लिखित आश्वासन

बीते लंबे समय से रोहिड़ाला ओरण क्षेत्र में कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य करने पर ग्रामीण कर रहे थे विरोध ओरण को बचाने की मांग को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में बईया गांव के ग्रामीण दे रहे है धरना, ग्रामीणों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने 116 खसरो पर निर्माण कार्य की ही दी स्वीकृति।

शिव विधायक ने बईया ग्रामवासियों का आभार ज्ञापित किया

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बईया गांव के बुजुर्गों एवं सभी युवाओं का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने ओरण गोचर भूमि रक्षार्थ जो आंदोलन किया था एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए जो काम किया है उसको आने वाली पीढ़ियां याद करेगी एवं इतिहास में इस आंदोलन को हमेशा याद रखा जाएगा।

Leave a Reply