शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है.
इस वर्ष कुल 6,03,065 सीटों में से पहले दो चरणों में केवल 1,22,019 सीटें भरी जा सकी हैं. ऐसे में अब भी 4,81,046 सीटें खाली हैं जिन्हें तीसरे और चौथे चरण में भरा जाएगा.19 फरवरी तक कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदनजो अभिभावक अपने बच्चों को प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 (RTE Free Admission for Pre-Primary and Class 1) में दाखिला दिलाना चाहते हैं, वे 19 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन (Online RTE Admission Application Last Date 2025) कर सकते हैं.

स्थापित की गई हैं.इसके जरिए माता-पिता को आवेदन करने में मदद मिलेगी और वे आसानी से अपने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा योजना (Free Education Scheme in Private Schools 2025) के तहत स्कूल में दाखिला दिला सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगर आप अपने बच्चे को आरटीई के तहत निजी स्कूल (Apply for RTE Admission Online 2025) में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:आरटीई पोर्टल (Visit RTE Admission Online Portal 2025) पर जाएं.आवेदन फॉर्म (Fill RTE Application Form for Free Admission 2025) को ध्यान से भरें.
आवश्यक दस्तावेज (Upload Required Documents for RTE Admission 2025) अपलोड करें.फॉर्म सबमिट करें और आवेदन संख्या नोट करें (Submit Application and Note RTE Registration Number 2025).आवेदन की स्थिति (Check RTE Admission Status 2025) को समय-समय पर चेक करते रहें.
प्रचार-प्रसार के जरिए अधिक बच्चों तक पहुंचेगी यह योजनासरकार ने आरटीई योजना (Government Promotion for RTE Admission Awareness 2025) के प्रचार-प्रसार को और मजबूत करने का फैसला किया है