पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जालिपा छावनी में खेल दिवस पर विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित।

बाड़मेर | पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जालिपा छावनी में रीले रैस काॅम्पीटिशन, फुटबॉल, 50मीटर रैस, 100 मीटर रैस, 200 मीटर रैस, जलेबी दौड़, बोरी दौड़, लोक नृत्यों एवं गीतों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन व रमन सदन के बालक व बालिका वर्ग के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र फुटबॉल मैच रहा।

बालिका दुर्गा चौधरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित करती अध्यापिका संजु कुरड़िया

इस दौरान रिले रैस में प्रत्येक सदन से 4-4 यानी कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से रिले रैस में बालक वर्ग में अशोका सदन प्रथम, शिवाजी सदन द्वितीय व रमन सदन तृतीय स्थान पर व बालिका वर्ग में शिवाजी सदन प्रथम, टैगोर सदन द्वितीय तथा अशोका सदन तृतीय स्थान पर विजयी रहे। इस खेल में नियमानुसार प्रत्येक सदन से 4-4 बालक प्रतिभागी व 4-4 बालिका प्रतिभागियों को शामिल किया जाता है। इसमें प्रत्येक प्रतिभागी को 100मीटर (कुल 4 प्रतिभागियों को 400 मीटर) दौड़ लगानी होती है। इस प्रकार एक सदन के कुल चार प्रतिभागियों को अपनी अपनी रैस पूरी करनी होती है। प्रत्येक सदन के चारों प्रतिभागियों को मिलाकर जो समूह सबसे पहले इस दूरी को तय करता है उसे विजेता घोषित किया जाता है।

विजेताओं के साथ सम्मानित मेहमान व शिक्षकगण

रिले रैस में बालक वर्ग में अशोका सदन रहा प्रथम तो बालिका वर्ग में शिवाजी सदन ने मारी बाजी

प्रतिभागी एवं विजेता टीम के बालक वर्ग में प्रवीण चौधरी, दिनेश कुमार, दिनेशसिंह व अंशप्रीत तथा बालिका वर्ग की दुर्गा चौधरी, सीमा चौधरी, गोमी चौधरी व हसीना को गोल्ड मेडल देकर विद्यालय के प्राचार्य किशनाराम सेंवर, प्रधानाध्यापक कुलदीप सर, गणित शिक्षिका संजु कुरड़िया, जीव विज्ञान शिक्षिका कमलेश मीणा व कार्यानुभव शिक्षिका जयश्री खत्री द्वारा सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर अव्वल रहे विजेताओं को सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया।

खेल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न खेलों, लोक नृत्यों व गीतों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन बजरंग बली सर और मनोहर सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।

फुटबॉल मैच के विजेता निम्नानुसार है:-

Housewise PositionWinners’ Name
Ashoka House
(1st position)
1.Dinesh Kumar
2.Praveen Choudhary
3.Dinesh Pal Singh
4.Hemant Singh
5.Anshpreet
6.Moti Singh
7.Mukul
8.Rahim
9.Umad Singh
10.Daksh
11.Abhay
Tagaur House
(2nd Position)
1.Pukhraj
2.Kunal
3.Jaswant
4.Tarun
5.Suresh
6.Mukesh
7.Mahadev
8.Aryan
9.Suraj
10.Dhruv
11.Lakshay
Shivaji House
(3rd Position)
1.Ankit Machra
2.Nitin
3. Kartik
4. Sangpal
5. Nagraj
6. Dinesh Choudhary
7. Harshit
8. Gopi
9. Dharmendra
10. Rudraksh
11. Veyom

इस दौरान बंशीधर खटीक, रेंवताराम, जसवंत चारण, गोपाल, विसम्बर दयाल मीणा, शक्तिसिंह व अचलाराम सारण सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply