क्या प्याज महंगी होने से बीजेपी को महाराष्ट्र चुनाव में मिलेगा फायदा, ईरान और बांग्लादेश से जानिए कनेक्शन

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन के बीच जुबानी जंग जारी है। 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव निकट आता जा रहा है, वैसे-वैसे महाराष्ट्र चुनाव में एक और चीज की आहट सुनाई दे रही है, वह है प्याज। कभी ईरान या मध्य एशिया से पूरी दुनिया में खानपान को जायकेदार बनाने वाले इसी प्याज ने लोकसभा चुनाव, 2024 में बीजेपी को रुला दिया था। जहां बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को प्याज वाले इलाकों की कुल 13 सीटों में 12 सीटें गंवानी पड़ी थीं। मगर, अब प्याज की यह फिजां बदल रही है।
दरअसल, अरसे से प्याज की कीमतें बढ़ी हुई हैं। दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपए किलो से लेकर देश के कई दूसरे हिस्सों में यह 100 रुपए के पार जा चुकी है। एक्सपर्ट से समझते हैं कि क्या यह प्याज लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को मायूस करेगी या उसे जीत का जायका दिलाएगी।

Leave a Reply