IND vs AUS: सिडनी टेस्‍ट में रोहित शर्मा को ‘आराम’? प्रसिद्ध कृष्णा को मौका; जानें पांचवें मैच के 3 बड़े अपडेट

IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर सामने आई है. कप्तान रोहित शर्मा पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है.

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार, 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर भारतीय खेमे से है. कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे. इस मुकाबले से जुड़े 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं. 

बता दें कि आकाशदीप चोटिल होने की वजह से सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हिस्सा नहीं होंगे. आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. वह लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इसके अलावा केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं रोहित की जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है. 

यह पूरी तरह से साफ है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पांचवें टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे. तीन नंबर पर शुभमन गिल खेलते दिखेंगे. इसके बाद चार नंबर पर विराट कोहली और पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे

सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी. ऐसे में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों अंतिम ग्यारह का हिस्सा रहेंगे. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा एक्शन में दिखेंगे. 

एक बार फिर जसप्रीत बुमराह कप्तान

भारत इस सीरीज में जो एकमात्र टेस्ट जीता था, उसमें रोहित शर्मा नहीं खेले थे. तब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथ में कमान थी. अब रोहित पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे तो ऐसे में बुमराह एक बार फिर कप्तानी करते दिखेंगे. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी थी. बुमराह की कप्तानी में टीम ज्यादा संतुलित दिखी थी.

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Share
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments