बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रिफाइनरी से स्क्रैप गाड़ी में लोड कर ले जाने वाले वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाई माह से फरारी काट रहा था। अब तक दो आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 1 अक्टूबर 2024 को आरएसएस सीक्यूरिटी सहायक इंचार्ज रिफाइनरी पचपदरा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रिफाइनरी इलाके में एक वाहन बोलेरो कैंपर को सुरक्षा गार्ड ने रुकवाने के लिए इशारा किया तो वाहन ड्राइवर ने गाड़ी को जबरदस्ती बैरिकेड्स के ऊपर से भगाकर ले जाने का प्रयास किया।
इससे आगे खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चैक करने पर उसके अंदर करीब एक क्विंटल लोहे के जॉइंट पाइप व अन्य स्क्रैप मिले। जो रिफाइनरी से चोरी करके ले जा रहा था। पचपदरा पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
पचपदरा थाने के एसआई दुर्गाराम ने बताया- पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिशें दी गई। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। मामले में वांटेड आरोपी करनाराम को पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
फरार आरोपी मनोज कुमार पुलिस के डर से वेश बदलकर कर फरारी काट रहा था। टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर आरोपी मनोज कुमार पुत्र मांगीलाल निवासी मानसरोवर कॉलोनी बालोतरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया।