Delhi: पैरोल पर बाहर आया युवक, दूसरे दिन पत्थर से सिर कूचकर मार डाला; अपने घर भी नहीं पहुंच पाया था शख्स

नई दिल्ली। उत्तरी जिले के बुराड़ी में बीती देर रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रिंस उर्फ बंदर के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को पैरोल पर बाहर आया था, मगर वह घर नहीं पहुंचा।

शनिवार सुबह पुलिस को उसका शव इलाके में ही खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी।

पुराने विवाद के चलते की वारदात

उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, मामले में हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर संदिग्ध आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर हत्या के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो चार आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया। इन्हें पकड़ लिया गया है।

Share
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments