थर्मामीटर से कैसे क्रैश हो जाता है पूरा हवाई जहाज, नहीं जानते होंगे आप

Thermometer Is Banned For Plane:

आमतौर पर अगर हमें दूर की यात्रा करनी होती है और हम सक्षम हैं तो हम कोशिश करते हैं कि प्लेन से सफर करें. प्लेन से सफर करने से हमारी यात्रा सुगम हो जाती है और कम समय में ज्यादा दूरी का सफर तय किया जा सकता है. इस दौरान सीमित मात्रा में सामान ले जा सकते हैं और बहुत सारी वस्तुएं प्लेन के अंदर ले जाना बैन है. इनको आप किसी भी कीमत में नहीं लेकर जा सकते हैं. बैन वस्तुओं में से एक थर्मामीटर भी है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी छोटी सी चीज क्यों नहीं ले जा सकते. भले ही ये छोटी सी चीज है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे प्लेन क्रैश तक हो सकता है. आइए विस्तार से बताते हैं.

कौन सा थर्मामीटर नहीं ले जा सकते

अगर आप भी हवाई जहाज से यात्रा करने जा रहे हैं और आपके साथ कोई बीमार शख्स है तो जरा संभलकर. अगर आप मरीज को चेक करने के लिए अपने साथ थर्मामीटर रख रहे हैं तो ये जान लीजिए कि आपको प्लेन में चढ़ने की इजाजत नहीं मिलेगी. क्योंकि प्लेन में थर्मामीटर ले जाना बैन है. थर्मामीटर दो तरह का होता है एक पारा वाला और दूसरा डिजिटल. पारे वाला थर्मामीटर हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं, लेकिन डिजिटल वाला अलाउड है.

हवाई जहाज क्यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर

प्लेन में थर्मामीटर न ले जाने का बड़ा कारण है मरकरी यानि पारा. असल में पारा को एल्युमीनियम का दुश्मन माना जाता है. पारे की वजह से एल्युमीनियम को भारी नुकसान हो सकता है. हवाई जहाज को बनाने में सबसे ज्यादा एल्युमीनियम का इस्तेमाल होता है. इसलिए पारा या पारे से जुड़ी कोई भी चीज को प्लेन में ले जाना बैन है. कहा जाता है कि अगर ये थर्मामीटर ऊपर जाकर प्लेन में टूट गया तो हवाई जहाज क्रैश तक हो सकता है. इसीलिए न तो चेक इन बैगेज में और न ही कैरी-ऑन बैगेज में इसे ले जाना अलाउड है.

हवाई जहाज में कैसे नापते हैं बुखार

कोरोना के दौरान हमने ऐसी कई मशीनें देखी हैं, जिनमें पारा नहीं होता है और उनको बॉडी के सामने ले जाकर स्कैन करके टैम्प्रेचर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा डिजिटल थर्मामीटर ले जा सकते हैं. लेकिन अगर कोई शख्स नियम नहीं मानता है और थर्मामीटर ले जाने की कोशिश करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. उसे जेल हो सकती है, साथ ही भविष्य में हवाई यात्रा के लिए उस शख्स पर रोक लगाई जा सकती है.

Share
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments